देहरादून, मई 30 -- उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में शुक्रवार को अदालत का फैसला आ गया, जिसमें कोर्ट ने तीनों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इस फैसले को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि पहाड़ की बेटी के लिए न्याय सुनिश्चित किया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना के होने के बाद से ही सरकार का पूरा फोकस इस बात पर था कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। इसके लिए हमने हर संभव कोशिश की और करीब 1 हजार दिनों में उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलवा दिया। धामी ने कहा, 'हम उसे वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन उसके साथ न्याय हो हमने यह सुनिश्चित किया।' मीडिया से बात करते हुए धामी ने कहा कि 'अंकिता भंडारी पहाड़ की बेटी थी, पहाड़ की बहन थी। जो भी घटना हुई, उसका हमें बहुत दुख हुआ, बहुत कष्ट हुआ। और ज...