गढ़वा, दिसम्बर 21 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि हम इतिहास पढ़ते और लिखते नहीं हैं बल्कि इतिहास गढ़ते हैं। वह जिला मुख्यालय में रविवार को आयोजित क्षत्रिय गौरव एकता महामिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। टाऊन हॉल के मैदान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि बिहार में स्वर्ण आयोग का गठन उनके प्रयास से हुआ है। उन्होंने कहा कि राजपूत नेशनल कम्युनिटी है। समाज के लोग पूरे भारत में पाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जातीय जनगणना करा लें तो राजपूतों की शक्ति का अंदाजा लग जाएगा। उन्होंने वर्तमान राजनीति पर विचार देते हुए कहा कि हिंदुत्व तो बचा लेकिन क्षत्रिय कट गए। उन्होंने क्षत्रियों को अहंकारी, अत्याचारी, शोषक वर्ग कहने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ऐसा होता तो भगवान राम केवट, रीछ, भालू, बं...