नई दिल्ली, जनवरी 7 -- बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को गीदड़ भभकी दी है। बांग्लादेश के यूथ और स्पोर्ट्स एडवाइजर आसिफ नजरुल का कहना है कि उनकी टीम राष्ट्रीय अपमान की कीमत पर भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी। पेसर मुस्तफिज़ुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) द्वारा रिलीज करने के बाद बांग्लादेश ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से आयोजन स्थल में बदलाव की मांग की है। टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका के संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा। बांग्लादेश को अपने चार मैच कोलकाता और मुंबई में खेलने हैं। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश पर आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद भारत और पड़ोसी देश के बीच तनाव बढ़ गया है। बांग्लादेश क्रिकेट...