नई दिल्ली, जून 11 -- हर किसी को लाइफ में कुछ लोग ऐसे जरूर टकराते हैं जो बार-बार ताना मार के नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। ऐसे लोगों की वजह से ना सिर्फ आत्मविश्वास डगमग आता है, बल्कि आत्मसम्मान को भी चोट पहुंचती है। ऐसे में इस तरह के लोगों को कई बार उनके तानों का जवाब देना बहुत जरूरी हो जाता है। समझदारी यही है कि आप बिना गुस्सा किए, शालीनता और समझदारी के साथ, ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दें, जिससे सामने वाले को करारा जवाब भी मिल जाए और आपका आत्म सम्मान और आत्मविश्वास दोनों बना रहे। चलिए जानते हैं, हमेशा इंसल्ट करने वाले लोगों को करारा जवाब कैसे दें।शांत रहकर बंद करे सामने वाले की बोलती जो इंसान बार-बार आपको नीचा दिखाता है, उसके सामने गुस्सा दिखाना उसे जीत दिलाने जैसा होता है। ऐसे में इस तरह के लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने का सबसे असरदार तरी...