नई दिल्ली, अगस्त 2 -- Microsoft अब एक Windows 11 वर्जन को हमेशा के लिए बंद करने जा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, विंडोज 11 के "स्कूल-फ्रेंडली" वर्जन के साथ माइक्रोसॉफ्ट का एक्सपेरिमेंट आधिकारिक तौर पर समाप्त हो रहा है। इस वर्जना का नाम Windows 11 SE है, जिसे खासतौर पर क्लासेस और कम कीमत वाले लैपटॉप के लिए बनाया गया था। इसे लॉन्च होने के कुछ साल बाद ही बंद किया जा रहा है। 2021 में लॉन्च किए गए, विंडोज 11 एसई को गूगल के क्रोम ओएस के कॉम्पीटिटर के तौर पर पेश किया गया था। क्या आप Windows 11 SE पर चल रहे पीसी काम करना बंद कर देंगे, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ...अक्टूबर 2026 में सपोर्ट मिलना बंद होगा माइक्रोसॉफ्ट अब कंफर्म कर दिया है कि यह वर्जन बंद होने वाला है। इसे अक्टूबर 2026 में सिक्योरिटी अपडेट, टेक्निकल असिस्टेंस और फीचर फिक्स समेत अन...
		
			Click here to read full article from source
			
			To read the full article or to get the complete feed from this publication, please 
Contact Us.