नई दिल्ली, जून 23 -- टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के एक महीने से भी ज्यादा वक्त बाद रोहित शर्मा ने अपनी क्रिकेट यात्रा के एक महत्वपूर्ण मुकाम को अपने अंदाज में याद किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर लगाकर अपने काफी खास दिन को याद किया है। तस्वीर में एक हेल्मेट दिख रहा है। उस पर तिरंगा बना हुआ है और नीचे बीसीसीआई का लोगो है। हेल्मेट पर लिखा है- सदैव आभारी। 23.06.07क्यों खास है 23.06.07? रोहित शर्मा के क्रिकेट करियर में 23.06.07 का एक खास मुकाम है। यह वही तारीख है जब उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। 23 जून 2007 को उन्होंने बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में पदार्पण किया था। इस तरह उनके वनडे करियर के 18 वर्ष पूरे हो चुके हैं। रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल को छोड़कर क्रिकेट के बाकी दोनों फॉर...