वॉशिंगटन, अगस्त 13 -- अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर की भारत पर परमाणु हमले की धमकी वाली टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। उसने बताया है कि उसे इन रिपोर्ट्स की जानकारी है, लेकिन उसने इस बारे में पाकिस्तान से बात करने के लिए कहा है। मुनीर ने पिछले दिनों अमेरिकी दौरे के दौरान भारत को परमाणु हमले की गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि अगर हमारे अस्तित्व पर संकट आएगा तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी ले जाएंगे। भारत सरकार ने मुनीर के इस बयान पर पाकिस्तान को गैर-जिम्मेदार देश करार दिया था। सीएनएन- न्यूज-18 ने अमेरिकी विदेश विभाग से मुनीर द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया मांगी और पूछा कि क्या उसे अमेरिकी धरती पर मुनीर के परमाणु हमले वाले कमेंट की जानकारी है तो इस पर उसने जवाब दिया, ''हमें इन रिपोर्टों की जानकारी है और हम आपको पाकिस्ता...