हमीरपुर, नवम्बर 7 -- हमीरपुर, संवाददाता। मौदहा कोतवाली के रीवन-करहिया गांव के बीच बीती 27 अक्टूबर को बरामद हुई महिला की अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए दो हत्यारोपियों को शुक्रवार को तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों हत्यारोपी दोस्त हैं। मारी गई महिला से दोनों के संबंध थे और दोनों ही उससे पीछा छुड़ाने की जुगत में थे। इसी के चलते हत्या की इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद महिला की शिनाख्त मिटाने की नीयत से उसके चेहरे को बुरी तरह से जलाकर फरार हो गए थे। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि बीती 27 अक्टूबर को मौदहा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का अधजला शव मिला था। उसका चेहरा बुरी तरह से जला हुआ था। बाएं हाथ की कलाई में हिंदी से गायत्री नाम लिखा और हथेली के पिछले हिस्से में ऊं का चिन्ह बना था। महिला ने हरे रंग की साड़ी पहनी हुई थ...