हमीरपुर, सितम्बर 11 -- हमीरपुर, संवाददाता। ड्रोन कैमरों की दहशत के बीच अब शहर में संदिग्ध लोगों के घूमने, घरों में घुसने की अफवाहों का दौर शुरू हुआ है। बीती रात शहर के भिलावां वार्ड में एक मकान में किसी के घुसे होने की आशंका के बाद हो-हल्ला मच गया। देर रात लोगों की भीड़ लाठी-डंडे लेकर निकल पड़ी। पुलिस को भी सूचना दी गई। लोगों का कहना था कि घर में घुसा व्यक्ति भाग निकला है। हालांकि इसकी कहीं से कोई पुष्टि नहीं हुई है। इस वक्त पूरे जनपद में ड्रोन कैमरों की दहशत है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों में रोज कहीं न कहीं ड्रोन कैमरे को लेकर अफवाह फैलती है और लोगों की भीड़ लाठी-डंडे लेकर निकल पड़ती है। बीती रात भिलावां वार्ड में भी इसी तरह की अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा दी। किसी घर में अज्ञात व्यक्ति के घुसने को लेकर हो-हल्ला मचना शुरू हो गया। ल...