हमीरपुर, जनवरी 2 -- राठ/सरीला (हमीरपुर), संवाददाता। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर बुधवार देर रात करीब 12 बजे जरिया क्षेत्र में घने कोहरे के बीच गुजरात के दर्शनार्थियों से भरी एक टूरिस्ट मिनी बस आगे चल रहे ट्रक में घुस गई। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। चार अन्य घायल हो गए। बस सवार अयोध्या, चित्रकूट दर्शन के बाद उज्जैन जा रहे थे। टूरिस्ट बस से गुजरात के 11 तीर्थयात्री नये साल के मौके पर प्रयागराज, अयोध्या और चित्रकूट में दर्शन-पूजन के बाद उज्जैन जा रहे थे। सीओ सरीला शाहरुख खान ने बताया कि बस सवारों में तीन बच्चे और आठ वयस्क हैं। जरिया थानाक्षेत्र से निकले बुंदेलखंड हाईवे पर घने कोहरे की वजह से बस चालक आगे चल रहे ट्रक को देख नहीं पाया और पीछे से जा भिड़ा। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। इनकी ...