हमीरपुर, अक्टूबर 24 -- हमीरपुर, संवाददाता। चाचा संग जमीन पर लेटे भतीजे की सांप के डसने से मौत हो गई। उसके शरीर में जहर इतनी तेजी से फैला कि जब तक उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मरे हुए काले रंग के सफेद धारी वाले सांप को भी अपने साथ लेकर आए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक की मां की भी तीन साल पूर्व सांप के डसने से मौत हुई थी। थाना सुमेरपुर के देवगांव गांव निवासी सतीश बाल्मीकि का 11 वर्षीय पुत्र करन गुरुवार की रात अपने चाचा मनीष के साथ घर के अंदर जमीन पर सोया हुआ था। शुक्रवार को तड़के तीन बजे के आसपास करन को सोते समय सांप ने डस लिया। इससे करन चीख मारकर उठ गया। पास में लेटा चाचा भी भतीजे के चीखने की आवाज सुनकर उठकर बैठ गया। चाचा की नजर पास में ही रेंगते सांप पर...