जयपुर, दिसम्बर 10 -- जयपुर में प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा लोगों से राजस्थान में घूमने का आह्वान कर रहे थे। उन्होंने सम्मेलन में आए लोगों का आभार जताते हुए उन्होंने मंच से दिए गए अपने भाषण में कहा- हमारे राजस्थान में कोई आएगा, तो एक टिकट में 4-5 फिल्म देखकर जाएगा।सीएम ने गिनाईं राजस्थान की अहमियत सीएम भजनलाल शर्मा युवाओं का आह्वान करते हुए कह रहे थे कि आप नौकरी लेने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनिए, क्योंकि राजस्थान के अंदर हर क्षेत्र में बहुत पोटैंशियल है। अगर हम पर्यटन के क्षेत्र में कहें, तो राजस्थान से निराला कोई प्रदेश नहीं है। हमारा डेजर्ट हो, हमारी झीलें हों, हमारा अभ्यारण्य हो, आप कहीं भी देख सकते हैं। बड़े-बड़े महल हैं। बड़े-बड़े किले हैं।एक टिकट में कम से कम 4-5 फिल्म देखो.. मैं मित्रों को कहना चाह...