आगरा, दिसम्बर 24 -- बुधवार को सकीट ब्लॉक संसाधन केंद्र पर 'हमारा आंगन', 'हमारे बच्चे उत्सव' कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों की शैक्षिक एवं रचनात्मक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया तथा प्रारंभिक कक्षाओं में आधारभूत साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान को सुदृढ़ करने पर जोर दिया गया। सम्मानित निपुण बच्चों में आरव, काव्या, अंश, पायल, शिवांश, सृष्टि एवं नंदिनी के नाम प्रमुख रहे। एबीएसए थान सिंह ने कहा कि बालवाटिका से कक्षा 2 तक का शिक्षण काल बच्चों के संज्ञानात्मक विकास की आधारशिला है। सीडीपीओ मधुबाला वार्ष्णेय ने कहा कि आंगनबाड़ी एवं विद्यालयों के संयुक्त प्रयास से बच्चों के पोषण, शिक्षा एवं सामाजिक विकास को नई दिशा मिलती है। संचालन संजय शर्मा ने किया, जबकि संयोजन अजनेश कश्यप ने किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी आंगनबाड़ी, एसआरजी प्रीती गौड़, सभी एआर...