बेगुसराय, जुलाई 9 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। जिले के गढ़पुरा गांव में स्थित उत्तर बिहार की पावन शिवनगरी हरिगिरिधाम में बुधवार को सासंद सह भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन कुमार, डीएम, एसपी मनीष कुमार, डीडीसी प्रवीण कुमार, एसडीएम सन्नी कुमार सौरव पहुंचे। इस अवसर पर सबसे पहले केंद्रीय मंत्री, बेगूसराय विधायक, प्रखंड प्रमुख अमोल देवी, डीएम, एसडीएम ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर इंडियन ऑयल की तरफ से मिली स्ट्रीट लाइट की नींव रखीं। इसके बाद इन सबों ने संयुक्त रूप से नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन भी किया। मौके पर केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा का धर्मो रक्षति रक्षत:। जब हम धर्म की रक्षा करते हैं तब धर्म हमारी रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि मैं मंच पर उपस्थित सभी अधिकारी के कंधे पर यहां के विकास का कुछ कार्य अवश्य दूं...