दुबई, जून 27 -- ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने संकेत दिया है कि अमेरिका के साथ उनका देश नई परमाणु वार्ता करने को इच्छुक नहीं है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार कह रहे हैं कि ईरान से जल्द ही इस मुद्दे पर बातचीत होगी। अराघची ने कहा कि इस मुद्दे पर अमेरिका से बातचीत का दरवाजा बंद है क्योंकि अमेरिका ने तीन परमाणु ठिकानों पर 30,000 पाउंड का बम गिराकर भारी गलती कर दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हवाई हमलों का एक विनाशकारी दौर शुरू किया है, जिसके बारे में तेहरान का साफ मानना है कि उसके परमाणु ढांचे को "गंभीर क्षति" हुई है। ईरानी सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित एक इंटरव्यू में ईरानी विदेश मंत्री ने स्पष्ट किया कि वार्ता को फिर से शुरू करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है। अराघची ने कहा, "वार्ता को फिर से शुरू करने के लिए ना तो कोई समझ...