गोपालगंज, जनवरी 20 -- गोपालगंज, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि उनकी सरकार ने समाज के सभी तबकों का समग्र विकास किया है। उन्होंने बताया कि जातीय गणना के माध्यम से 94 लाख गरीब परिवारों की पहचान की गई है। जिनमें सभी जाति और समाज के लोग शामिल हैं। इन परिवारों को उत्थान के लिए प्राथमिकता के आधार पर रोजगार से जोड़ा जाएगा और दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य में भय और डर का माहौल नहीं है। 24 नवंबर 2005 को उनकी सरकार बनी थी और तभी से प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ। उन्होंने कहा कि इससे पहले की सरकारों के समय प्रदेश की स्थिति बेहद खराब थी। लोग शाम ढलते ही घरों से बाहर निकलने से डरते थे। समाज में लगातार विवाद होते थे और हिंदू-मुस्लिम झगड़े आम बात थी। आज राज्य में प्रेम, भाईचारा और शांत...