हमीरपुर, नवम्बर 17 -- 0 बड़ी देवी मंदिर परिसर में चल रही भागवत कथा का चौथा दिन फोटो- 15- भागवत कथा सुनने को उमड़ी श्रोताओं की भीड़। मौदहा, संवाददाता। बड़ी देवी मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास स्वामी नारायणानंद ने कहा कि भगवान संसार से जुड़े भी है और अलग भी। जैसे आकाश मे बादल के गायब हो जाने के बाद भी आकाश गायब नहीं होता। नारायण सेवा समिति द्वारा सनातन गौरव महोत्सव में चल रही श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन कथा व्यास जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी नारायणानंद महाराज ने कहा कि परमात्मा ही परम सत्य है। जब हमारी वृत्ति परमात्मा में लगेगी तो संसार गायब हो जाएगा। प्रश्न यह है कि परमात्मा संसार में घुले-मिले हैं। तो संसार का नाश होने पर भी परमात्मा का नाश क्यों नहीं होता। इसका उत्तर यही है कि भगवान संसार से जुड़े भी हैं और अलग भी हैं। आक...