गया, जून 6 -- हमारी लड़ाई बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की: राहुल गया जी में महिला संवाद के दौरान बोले राहुल गांधी मनरेगा की महिलाओं से कहा टेक्नोलॉजी ऐसी हो जिससे मिले फायदा महिलाओं ने राहुल से कहा था ऑनलाइन हाजिरी नहीं बनने पर कट जाती है मजदूरी गया जी, भभुआ, सासाराम, पटना, बिहारशरीफ सहित कई जिलों से पहुंची थीं सैकड़ों महिलाएं करीब 500 की संख्या में रहीं महिलाओं से किया संवाद फोटो गया, निज संवाददाता हमारी लड़ाई बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार की है। हम चाहते है कि सरकारी स्कूलों में बेहतर पढ़ाई हो, अस्पतालों में बेहतर इलाज और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले। शुक्रवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गया जी के कंडी स्थित एक होटल में महिला संवाद के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाएं वर्तमान से ज्यादा भविष...