नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- बांग्लादेश की तरफ से भारत को लेकर भड़काऊ बयानबाजी जारी है। अब अंतरिम सरकार ने कहा है कि बगैर बांग्लादेशी समर्थन के भारत कभी भी पाकिस्तान को 1971 के युद्ध में नहीं हरा पाता। यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब ढाका में भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा पर चिंता जताई जा रही है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब किया था। ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने आरोप लगाए भारत ने 1971 के युद्ध में बांग्लादेश के योगदान को कम आंका है। साथ ही कहा कि बगैर बांग्लादेशी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीत संभव नहीं हो पाती। उन्होंने कहा कि यह दिन कोलकाता में अलग तरह से मनाया जाता है, जो भारत की इस धारणा को दिखाता है कि जीत उसके सशस्त्र बलों को मिली थी। 1971 के युद्ध में भार...