संतकबीरनगर, अगस्त 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आगामी एक सितंबर को हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम आयोजित करेगा। कार्यक्रम को लेकर बीआरसी खलीलाबाद पर तैयारी बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी ने की। इस मौके पर हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के स्टीकर का विमोचन किया गया। यह कार्यक्रम देश भर के करीब पांच लाख विद्यालयों में आयोजित होगा। नवीन त्रिपाठी ने कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमें सभी की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की भी रूपरेखा पर चर्चा की। जिलाध्यक्ष नवीन त्रिपाठी ने सदस्यता अभियान का भी जिक्र करते हुए कहा कि संगठन में सभी को कार्य करने का अवसर मिलना चाहिए। किसी भी पदाधिकारी को एक ही पद पर लंबे समय तक नह...