पूर्णिया, अक्टूबर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र जनता के बीच इस समय एक ही चर्चा है हमारा नेता कैसा हो? क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने विचार स्पष्ट शब्दों में रखे हैं। लोगों का मानना है कि अब समय आ गया है जब जनता ऐसे नेता का चयन करे जो कर्मठ, ईमानदार और सच्चाई के मार्ग पर चलने वाला हो। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नेता वही होना चाहिए जो चुनाव जीतने के बाद जनता और क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम करें। लोगों का यह भी मानना है कि हमारा नेता ऐसा होना चाहिए जो जनता के सुख-दुख में हर समय साथ खड़ा रहे, न कि केवल चुनाव के समय दिखाई दे। ऐसे जनसेवक की जरूरत है जो समाजिक रूप से अच्छा चरित्र रखता हो और जनता का सम्मान करता हो। लोगों का मत है कि राजनीति में स्वच्छ छवि और ईमानदारी सबसे बड़ा गुण है। ------------...