पूर्णिया, अक्टूबर 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी चुनावी माहौल में जनता अब ऐसे नेता की तलाश में है जो समाजसेवी, कर्मठ और क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हो। आम नागरिकों का मानना है कि अब समय आ गया है जब अपराधी और भ्रष्टाचारी नेताओं को राजनीति से दूर रखा जाए और ईमानदार, पारदर्शी एवं जनसेवा के प्रति समर्पित व्यक्ति को ही जनता का प्रतिनिधि चुना जाए। जनता का कहना है कि हमारा नेता ऐसा होना चाहिए जो उत्तम चरित्र वाला हो, जनता की आकांक्षाओं को विधान सभा के पटल पर तार्किक ढंग से रख सके और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहे। ऐसे नेता की जरूरत है जो न केवल जन समस्याओं को समझे, बल्कि उनके समाधान के लिए ठोस कदम भी उठाए। लोगों का मानना है कि हमारा नेता दूरदर्शी, निर्णय लेने में सक्षम, संचारकुशल और पारदर्शी हो। ऐसा नेता ...