मिर्जापुर, दिसम्बर 20 -- जमालपुर,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के फत्तेपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय हमारा आंगन हमारे बच्चें कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र के हरदी साहिजनी गांव के बच्चों ने सोशल मीडिया के बढ़ते प्रकोप पर लघु नाटक के माध्यम से सोशल मीडिया वाट्सएप, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, टिक-टॉक में तेजी से बच्चे फंसते बच्चों की लिए हानिकारक बताया। कार्यक्रम में विकास खंड के रोशनहर, मदापुर डकही, डोहरी अमरपात, भुईली, लठिया सहीजनी सहित सभी न्याय पंचायत के अध्यापक अध्यापिकाओं ने शिक्षण अधिगम सामग्री का स्टाल लगाए। कंपोजिट विद्यालय फत्तेपुर के बच्चों ने स्वच्छता अभियान पर नाटक प्रस्तुत कर स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए संदेश दिया। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता, कुश्ती, कबड्डी, दौड़, गोला फेंक, चक्का फेंक, ऊंची कूद, ...