गाजीपुर, जनवरी 20 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को 'हमारा आंगन, हमारे बच्चे' उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड़ और खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र यादव रहे। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों में सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया, इसके बाद विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम रंगीन बन गया। विकासखंड सैदपुर के सभी 15 न्याय पंचायत और नगर पंचायत के 5-6 वर्ष के निपुण छात्रों और उनके अभिभावकों का ग्राम प्रधान और प्रधान ...