नई दिल्ली, जुलाई 7 -- समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में सोमवार को प्रेसवार्ता में कहा कि सपा बिहार में लालू की पार्टी को मदद करेगी और भाजपा को हराएगी। इसके साथ ही उन्होंने नीतीश को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे लेकिन वे मुख्यमंत्री ही बनकर रह गए अब भाजपा उन्हें कही का नहीं छोड़़ेगी। सपा मुख्यालय पर मीडिया से बातचीत में मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर पर अखिलेश ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मथुरा-वृंदावन को लेकर जनता कभी माफ़ नहीं करेगी। सरकार कॉरिडोर बनाने के नाम पर लोगो को उजाड़ रही है। छोटे व्यापारियों को उजाड़ कर बड़े कारोबारियों को कॉरिडोर के नाम पर बसाया जाता है। भाजपा के संघी साथी जमीनों पर कब्ज़ा कर रहे हैं। पहले कम दाम पर जमीन ली जाती है फिर ऊंची कीमत पर बेचते हैं। भाजप...