रुद्रपुर, जनवरी 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के बेटे सौरभ बेहड़ पर हुए हमले के मामले में अभी तक कोई खुलासा नहीं हो पाया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सौरभ की सुरक्षा के लिए उन्हें पर्सनल गनर उपलब्ध करा दिया है। जानकारी के अनुसार, रविवार शाम सौरभ बेहड़ को पूर्व में हुए एक विवाद के संबंध में पंचायत के लिए ट्रांजिट कैंप थाने से फोन आया था। इसके बाद वह अपनी स्कूटी से घर से निकले। जैसे ही वह अहिंसा द्वार के पास पहुंचे, स्कूटी सवार तीन नकाबपोश युवकों ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सौरभ सड़क पर गिर पड़े। आरोप है कि इसके बाद हमलावरों ने डंडों से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में सौरभ बेहड़ गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मामले का अभी तक खुलासा न होने से विधायक बेहड़ और उनके समर...