मैनपुरी, अगस्त 20 -- दन्नाहार थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मुकुट में बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद हुए झगड़े में दंपति पर जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपियों को कोर्ट ने दोषी ठहराया और उन्हें सात-सात वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। 18 फरवरी 2008 को घटना हुई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो कोर्ट के निर्देश पर दन्नाहार पुलिस ने ये मामला दर्ज किया था और घटना के लिए तीनों आरोपियों को दोषी ठहराकर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। एडीजे एफटीसी कोर्ट द्वितीय कुलदीप कुमार ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई पूरी की। नगला मुकुट निवासी अरविंद पुत्र रतीराम ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि 17 फरवरी 2008 को उसके और गांव के ही राकेश के बच्चों के बीच विवाद हुआ। इसी विवाद को लेकर गीतम पुत्र रतीराम, राकेश ...