समस्तीपुर, मई 27 -- कल्याणपुर। बिरसिंहपुर के मोहम्मदाबाद गांव में रविवार को हुये विवाद में हथियार के बल पर रणधीर राय के घर पर हमला हुआ था। इस मामले में रणधीर राय के पुत्र निशांत कुमार ने थाना में आवेदन देकर दो नामजद व 25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। आवेदन में उसने कहा है कि शनिवार की शाम अपने दोस्त के साथ जन्मदिन मनाने कल्याणपुर जा रहे थे इसी दौरान कुछ युवक ने मंजिल मुबारक चौक के समीप रोक कर मारपीट की। इसके बाद रविवार की दोपहर भी हथियार के बल पर घर पर पहुंचकर मारपीट करना चाहा जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से विफल कर दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...