उन्नाव, अगस्त 29 -- असोहा। थाना क्षेत्र के पाठकपुर गांव के अविनाश पुत्र राजकुमार का उसकी पत्नी सरोजनी से विवाद हो गया। कहासुनी के बीच सरोजनी ने अविनाश पर चारपाई के पावे से हमला कर घायल कर दिया। इससे उसकी सिर पर चोट लग गई। परिजनों ने उसे स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, गंभीर हालत में चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। राजकुमार ने बहू सरोजनी के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने सरोजनी को गोरिन्दा बाजार के निकट हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...