देवरिया, अक्टूबर 11 -- एकौना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। रामलीला में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के लिए निकली राम- लक्ष्मण के परिक्रमा झांकी पर हमला करने के मामले में 12 नामजद एवं 25 अज्ञात लोगों के विरूद्ध हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में एकौना पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले में पुलिस 11 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। गुरूवार को एकौना गांव में आयोजित हो रहे रामलीला में भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक के लिए परिक्रमा झांकी निकाली गई थी, कि उसी दौरान मनबढ़ों हमला कर दिया था। एकौना गांव में रामजानकी मंदिर परिसर में रामलीला का आयोजन हो रहा है। गुरूवार को भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक होना था, जिसके लिए गांव के लोगों के सहयोग से ग्राम परिक्रमा के लिए राम-लक्ष्मण की झांकी निकाली गई थी। राम- लक्ष्मण का किरदार निभा रहे नाबालिग कला...