अयोध्या, जनवरी 21 -- अयोध्या संवाददाता। नगर कोतवाली के बेनीगंज मोहल्ले में मंगलवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर हुए हमले और पथराव के मामले में पुलिस ने पांच चोटहिलो का मेडिकल परीक्षण कराया है। बेनीगंज निवासी मदन सोनकर की शिकायत पर 15 के खिलाफ बलवा, मारपीट, गाली-गलौच और धमकी की रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों पक्षों से चार-चार का शांति भंग में चालान किया है जमनी विवाद को लेकर रामपथ किनारे निवास करने वाले मदन सोनकर के परिवार पर लाठी-डंडे से हमला और फिर पथराव हुआ था। शिकायत में मदन का कहना है कि उनकी जमीन में गोबर और गंदगी फेंकने का विरोध करने पर सोमवार की शाम जयराम यादव के परिवार से कहासुनी हुई थी। इसी को लेकर मंगलवार की शाम जयराम यादव,इनके भाई ननकू व राकेश,बेटे अमन,सिकंदर,शिवा,विकास व आकाश,पुत्री कंचन,रेशमा व खुशबु,भाई राकेश के बेटे साहिल व समर तथ...