रामनगर, जनवरी 20 -- रामनगर। रामनगर वन प्रभाग के अपर कोसी रेंज में अज्ञात व्यक्ति को मारने वाले बाघ को पकड़ने के लिए मंगलवार को 10 और ट्रैप कैमरा घटना स्थल के आसपास लगा दिए हैं। इससे पहले लगाए छह कैमरों में किसी भी वन्यजीव का मूवमेंट नहीं दिखाई दिया। साथ ही कोसी बैराज से मां बाल सुंदरी देवी मंदिर तक आवाजाही पर रोक दी गई है। एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं कोसी बैराज से लोगों को आगे की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है। रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि बाघ को चिन्हित कर ट्रेंकुलाइज किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...