प्रयागराज, जून 14 -- मॉडल वाइन शॉप के मालिक राजेश्वर गुप्ता पर हुए हमले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है। उन्होंने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि 36 घंटे में हमलावर नहीं पकड़े गए तो वे सड़क पर प्रदर्शन करेंगे। सिविल लाइंस में एल्गिन रोड पर राजेश्वर की मॉडल वाइन शॉप है। बीते 11 जून की रात लगभग 10 बजे राहुल परिहार, आदित्य राय, आकाश राय व उसके चार साथी दुकान पर आए और तीन बीयर मांगी। कर्मचारी अविनाश ने उनसे पैसा देने को कहा तो भड़क गए। धमकी देने का विरोध करने पर मारपीट करने लगे। राजेश्वर ने बीचबचाव करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उन पर भी हमला बोला। हमलावरों ने राजेश्वर और अविनाश को जमकर पीटा। राजेश्वर का सिर फोड़ दिया। हमले में व्यापारी नेता योगेश गोयल भी घायल हुए थे। राजेश्वर ने अगले दिन सिविल लाइंस थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। आ...