कौशाम्बी, जून 18 -- कौशाम्बी थाना क्षेत्र के बेरौंचा गांव निवासी राजेश कुमार मिश्रा पुत्र मुन्नू लाल मिश्रा ने बताया कि 15 जून की सुबह वह घर के सामने बैठे थे। तभी पड़ोसी दबंग अपने अन्य साथियों के साथ आए और पुरानी बातों को लेकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर पिटाई की। इस दौरान महिलाओं से भी अभद्रता की। पीड़ित के मुताबिक घटना की तहरीर तभी उसने पुलिस को दी थी। आरोप है कि पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया। इससे परेशान पीड़ित ने मंगलवार को मामले की शिकायत एसपी से की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...