बांदा, जनवरी 15 -- बांदा। संवाददाता नगर कोतवाली क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले में बुधवार को शाम चार हमलावरों ने युवक को पीटकर लहूलुहान कर दिया। उसका गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। शहर के शुकुल कुआं मोहल्ले निवासी विनीत कुमार ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बुधवार को शाम उसका भाई लवकुश सर्वोदय नगर गया था। एक लाइब्रेरी के सामने खड़ा था। इसी बीच सर्वोदय नगर का ही सुमित अपने चार साथियों के साथ आया और उस पर हमला कर दिया। सिर में गंभीर चोंटे आईं। सूचना पर परिजन पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो गए। घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने सुमित सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...