लखनऊ, सितम्बर 22 -- पारा के सूर्यनगर में महिला से लूट और उसकी बेटी से छेड़छाड़ का विरोध करने वाले व्यवसायी अमित के घर हमले के मामले में रविवार देर रात पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। पुलिस टीम उदय और कुलदीप के घर दबिश देने पहुंची। दोनों घर में नहीं मिले। पुलिस घर के कुछ सदस्यों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। दोनों के परिवारीजनों ने पुलिस पर घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट का आरोप लगाया। इससे आक्रोशित बड़ी संख्या में अधिवक्ता सोमवार को पारा थाने पहुंचे। घेराव कर जमकर हंगामा किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। घर पर तोड़फोड़ का विरोध किया। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो धक्का मुक्की कर दी। बवाल बढ़ता देख इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने अधिवक्ताओं को समझाकर शांत कराया। साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की बात कही। उधर, अपोलो अस्पताल...