पटना, नवम्बर 8 -- बिहार चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीजेपी और एनडीए के सहयोगी दलों के लिए कैंपेनिंग कर रही है। धुंआधार चुनाव प्रचार कर रही है। इस दौरान शनिवार को कैंपेनिंग से थोड़ा ब्रेक लेकर उन्होने पटना की सड़क पर ठेले वाले के गोलगप्पे चखे। उनके साथ बीजेपी नेता संजय मयूख और दानिश इकबाल ने भी गोलगप्पे पार्टी की। स्मृति ने लोगों से मुलाकात करने में भी कोई परहेज नहीं की। चुनाव की सरगर्मी के बीच स्मृति ने पटना के ठेले पर गोलगप्पों का लुफ्त उठाया। इस दौरान उन्होने मीठा पानी देने को कहा। दरअसल गोलगप्पे वाला का ठेला पटना में बीजेपी ऑफिस कैंपस में ही लगा था। ऐसे में वो गोलगप्पे खाने से खुद को रोक नहीं सकी। इसके बाद उनका आम लोगों की तरह गोलगप्पे खाने का वीडियो वायरल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...