पटना, जून 3 -- जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर कानूनी पचड़े में फंस सकते हैंं। दरअसल नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर पटना सिविल कोर्ट में केस दर्ज करवाया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने पीके के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है। अशोक चौधरी ने 'लाइव हिन्दुस्तान' से बातचीत में कहा कि प्रशांत किशोर ने जो कहा है कि उन्होंने लेन-देन करके अपनी बेटी शांभवी चौधरी के लिए लोकसभा चुनाव का टिकट लिया है तो उन्हें ये बात साबित करनी होगी या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। अशोक चौधरी ने बताया कि उन्होंने प्रशांत किशोर को लीगल नोटिस भेजा था जिसका जवाब आया लेकिन वो संतोषजनक नहीं था। उन्होंने पटना के कोर्ट में प्रशांत किशोर पर मानहानि का क्रि...