औरैया, जनवरी 21 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के लालपुर गांव के पास मंगलवार शाम हाईवे पर एक डीसीएम का हब टूट जाने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चालक और उसका भाई घायल हो गए। पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग टीम ने क्रेन व जेसीबी की मदद से वाहन को सड़क से हटवाया, जिससे आवागमन बहाल हो सका। जानकारी के अनुसार जनपद फिरोजाबाद के ग्राम नगला मुरली निवासी मनीष पुत्र नबाब सिंह अपने भाई राहुल के साथ डीसीएम से लकड़ी लोड कर शिकोहाबाद ले जा रहा था। दोनों ने अजीतमल क्षेत्र के मुरादगंज कस्बा स्थित एक टाल से लकड़ी लोड की थी। जैसे ही डीसीएम हाईवे पर लालपुर गांव के ओवरब्रिज के निकट पहुंची, तभी वाहन का पिछला हब टूट गया, जिससे दोनों पिछले पहिये अलग होकर दूर जा गिरे। अचानक हुए व्यवधान से वाहन अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गया। हादसे में मनीष और राहुल क...