भागलपुर, जुलाई 8 -- भागलपुर। हबीबपुर थाना क्षेत्र के बदरेआलमपुर में आपसी विवाद में ताग उद्दीन नाम के शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार की देर शाम पड़ोसी से विवाद के बाद युवक पर चाकू से हमला किया गया। इलाज के लिए उसे मायागंज स्थित अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। ताग उद्दीन के भाई पर भी हमला किया गया। जख्मी हालत में उसे मायागंज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर हबीबपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना के पीछे का कारण पता किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...