किशनगंज, नवम्बर 23 -- समबिहार चुनाव में AIMIM के पांच विधायकों की जीत से पार्टी सुप्रीमो और सांसद असदुद्दीन ओवैसी काफी गदगद हैं। इस जीत के बाद वो दो दिवसीय धन्यवाद यात्रा के लिए किशनगंज पहुंचे। धन्यवाद यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को सीमांचल के चारों जिलों की जनता का शुक्रिया अदा करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि वे ताउम्र उनके हक के लिए संघर्ष करते रहेंगे। इस दौरान ओवैसी ने मंच से अपने ननिर्वाचित विधायक अख्तरूल ईमान को चेताया कि उन्हें हफ्ते में 2 दिन यहां ब्लॉक में बैठना होगा। इतना नहीं ओवैसी ने यह भी कहा कि वो नीतीश सरकार को समर्थन देंगे लेकिन इसके लिए उन्होंने एक शर्त भी रख दी। अमौर में असदुद्दीन ओवासी ने मंच से कहा कि उन्होंने वादा किया था कि जीत के बाद वो यहां अपना दफ्तर बनाएंगे तो उसे अब पूरा करेंगे और दफ्तर भी बनाएंगे। ओवैसी ने आगे कह...