लखनऊ, अगस्त 29 -- रहमान खेड़ा में हफ्ते भर पहले देखे गए जंगली जानवर या तेंदुए होने की पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम पर पगचिह्न की पड़ताल में जुटी रही। संभावित जगहों पर अलग-अलग ट्रैप कैमरे लगाए गए। हफ्ते भर गुजरने के बाद ट्रैप कैमरे में कोई जानवर कैद नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में 22 अगस्त की रात तेंदुआ होने की अफवाह पर 29 अगस्त तक तेंदुआ का सुराग नहीं मिला। बावजूद ग्रामीण तेंदुआ होने की बात करते हुए दहशत में है। डीएफओ डॉ. सितांशु पांडेय ने बताया कि वन विभाग की टीम को मिले पगचिह्नों की जांच पड़ताल में तेंदुआ होने के संकेत मिले थे। लेकिन टीम को अभी तक पगचिह्नों से तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हुई। ट्रैप कैमरे में कोई जानवर कैद नहीं हुआ। दुबग्गा रेंजर सोनम दीक्षित के नेतृत्व में एक टीम तैनात की गई है। यह टीम मीठे...