विकासनगर, दिसम्बर 25 -- त्यूणी-मोरी-पुरोला मोटर मार्ग हनोल के पास बरसात में धंस गई थी। लेकिन अभी तक सड़क की मरम्मत नहीं हो पाई है। जिससे यहां पर दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने लोनिवि को पत्र लिखकर तत्काल मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द मार्ग की मरम्मत नहीं की गई तो यहां कोई भी अप्रिय घटना घटन सकती है। त्यूणी-मोरी रोड पर प्रसिद्ध धाम हनोल महासू धाम मंदिर होने के कारण प्रति दिन सैकड़ों श्रद्धालु और पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। मुख्य बाजार में हनोल के पास बरसात में सड़क की दीवार गिर गई थी। जिसका मलबा ठडियार रोड और मंदिर के एप्रोच रोड पर पड़ा हुआ है। जिसके कारण इन दोनों मार्ग पर भी यातायात बाधित रहता है। दीवार गिरने के साथ ही सड़क धीरे-धीरे धंसती जा रही है। जिससे भारी वाहनों बसों के लिए खतरा पैद...