गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- खानपुर। श्री आदर्श रामलीला समिति सिधौना के मंच पर मंगलवार रात सीता खोज और लंका दहन की लीला का भावपूर्ण मंचन हुआ। कथा में दिखाया गया कि सीता माता की खोज में जामवंत, हनुमान और अन्य वानर समुद्र किनारे पहुंचे, जहां गिद्धराज जटायु के भाई संपाती से उन्हें जानकारी मिली कि सीता लंका में हैं। जामवंत ने हनुमान को उनकी शक्ति याद दिलाई, जिससे उत्साहित होकर हनुमान जी ने समुद्र लांघकर लंका पहुंचते ही विभीषण से भेंट की और अशोक वाटिका में सीता माता से मिले। उन्होंने प्रभु श्रीराम का संदेश और मुद्रिका दी। फल खाते समय राक्षसों से मुठभेड़ हुई और हनुमान जी ने कई राक्षसों को पराजित किया। मेघनाद ने उन्हें बंदी बनाकर रावण के दरबार में पेश किया, जहां पूंछ में आग लगाई गई। हनुमान जी ने पूरी लंका में आग लगाकर लंका दहन किया। मंच संचालन अनिमेष म...