शामली, अगस्त 25 -- शनिवार देर रात्रि शहर के मंदिर हनुमान धाम पर श्री मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम प्रबंधन समिति द्वारा चतुर्थ श्री श्याम वार्षिक उत्साव धूमधाम के साथ मनाया गया। बाहर से आये भजन गायकों ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। शनिवार देर रात्रि हनुमान धाम पर आयोजित चतुर्थ श्री श्याम वार्षिक उत्साव का शुभारंभ समाजसेवी अंकित गोयल व हनुमान धाम के प्रधान सलील द्विवेदी ने किया। इसके बाद श्री खाटू श्याम के भजनों की शुरूआत दिल्ली की प्रसिद्ध भजन गायिका किशोरी कनिष्का द्वारा की गई। जिनके भजनों पर महिला श्रद्धालु झूम उठी और जमकर डांडिया खेला। इसके कोलकाता से आये विवेक शर्मा व शामली के सौरभ वर्मा ने सुंदर भजन सुनाये। चतुर्थ श्री श्याम वार्षिक उत्साव के मौके पर मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाईटों से आकर्षक ढंग से सजा...