बुलंदशहर, अक्टूबर 2 -- नगर में आयोजित रामलीला में अंगद-रावण संवाद तथा लक्ष्मण शक्ति की लीला का मंचन किया गया। रामलीला में लक्ष्मण को शक्ति लगती है। लक्ष्मण जी के प्राण बचाने के लिए हनुमान जी संजीवनी बूटी लाए तथा लक्ष्मण के प्राण बचाएं। वृंदावन बृजेश्वरी लीला मंडल से कथावाचक भारत भूषण महाराज के संगीतमय व निर्देशन में कलाकारों ने अपने जोरदार अभिनय से सभी का मनमोह लिया। रामलीला समिति के अध्यक्ष शरद गर्ग, महामंत्री मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हैप्पी वर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन मयंक अग्रवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...