प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। श्रीश्री उत्तर मध्य रेलवे रामलीला कमेटी की ओर से रविवार को लंका दहन प्रसंग का भव्य मंचन किया गया। हनुमान जी के लंका पहुंचने, माता सीता से भेंट करने और अशोक वाटिका उजाड़ने के दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रावण की ओर से हनुमानजी की पूंछ में आग लगाने के बाद लंका के धू-धू कर जलने का दृश्य अत्यंत प्रभावशाली रहा। हनुमानजी के समुद्र में कूदकर आग बुझाने और माता सीता से चूड़ामणि लेकर लौटने का मंचन भावनात्मक रहा। राम की भूमिका में आदित्य, लक्ष्मण के रूप में रवि, सीता के रूप में अलका, रावण की भूमिका में अरविंद पांडेय, मेघनाद के रूप में गुड्डू खान और मंदोदरी की भूमिका में शुभेंदु राय ने शानदार अभिनय किया। मंचन के दौरान समिति के संत कुमार वर्मा, रविभूषण गुप्ता, शिवनरेश, संजय सिंह, राघवेंद...