नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के उपाय करता है। कोई मंगलवार या शनिवार मंदिर में जाकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करता है, तो कोई उन्हें प्रसन्न करने के लिए रोज हनुमान चालीसा पढ़ते हैं। शास्त्रों और पुराणों में हनुमान जी को प्रसन्न करने के कई तरीके बताए गए हैं। उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का एक बेहद सरल तरीका और है- उनकी पूजा या उनके चरणों में दीपक जलाना। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक बजरंगबली के सामने लोग सरसों, घी आदि के दीपक जलाते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। लेकिन हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाने का विशेष महत्व होता है, क्योंकि इस उपाय से भक्त की कुछ विशेष मनोकामनाएं पूरी होती है। चलिए जानते हैं कि हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाने के फायदे क्या-क्या है?चमेली के तेल ...