चंदौली, जनवरी 25 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। इलिया थाना क्षेत्र के खरौझा गांव के हिनौती मौजा स्थित मंदिर में स्थापित हनुमान जी की प्रतिमा को बीते शनिवार की देर रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को शांत कराकर खंडित प्रतिमा को सुरक्षित रखवाया। वही प्रति स्थापित करने के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। वही ग्राम प्रधान राजन सिंह, राजू पांडेय, पताली सिंह, गोपाल गुप्ता, शशिकांत सिंह, मुन्ना दुबे, छोटू सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस घटना के सभी पहलुओं की गहन...