नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- हनुमान जी कलयुग के प्रत्यक्ष देवता और संकटमोचन हैं। उनकी सबसे बड़ी खुशी निस्वार्थ भक्ति और गुप्त रूप से की गई सेवा में है। जब हम बिना किसी को दिखाए, बिना किसी घोषणा के हनुमान जी को कुछ अर्पित करते हैं, तो वह सीधे उनके हृदय तक पहुंच जाता है। आइए जानते हैं वो 5 खास चीजें, जो गुप्त रूप से चढ़ाने से हनुमान जी तुरंत प्रसन्न होते हैं और सारी परेशानियां दूर कर देते हैं।साबुत लौंग लौंग को अग्नि और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है। मंगलवार या शनिवार को हनुमान मंदिर में जाइए, हनुमान जी के चरणों के पास चुपचाप एक या दो साबुत लौंग रख दीजिए। किसी को बताने की जरूरत नहीं। यह गुप्त अर्पण नजर, बुरी शक्ति और घर की नकारात्मक ऊर्जा को जलाकर राख कर देता है। जो लोग लंबे समय से बीमार हैं या काम में रुकावटें आ रही हैं, उनके लिए यह उपाय रामबाण...